Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Kaise check Kare ?
क्या आप किस है जो कभी-कभी अपनी फसलों की चिंता में डूब रहते हैं? अगर हां तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आपके लिए ही बनी है. यह योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई है जिससे किसानों को उनकी फसलों में होने वाली नुकसान से सुरक्षा मिले और उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. इस ब्लॉक में हम इस योजना के अलग-अलग पहलू पर चर्चा करेंगे जैसे कि इसके benefits इसकी eligibility और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कैसे करें. चलिए आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि यह स्कीम कैसे आपकी मदद कर सकती है.
Scheme ka Mool Udyeshya
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को बीमा कवच प्रदान करें जब उनकी फसलों मे कोई natural आपदा, कीड़े, यह बीमारियों के कारण से नुकसान होता है. यह योजना उन्हें उसे समय फाइनेंशियल सहायता देने का वादा करती है जब उनकी फसलों में होने वाला नुकसान उनके जीवन और रोजगार पर बुरा असर डाल सकता है.
Eligibility (Yogyata)
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ योग्यता की जो आपको पूरी करनी होगी.
- Farmland ki Ownership ya Lease – आपके पास अपनी जमीन होनी चाहिए या फिर एक किराएदार हो जो इस स्कीम में शामिल होने की लिए फसलों को उगाता है.
- Maharashtra Rajya mein Nivasi – यह योजना सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के लिए उपलब्ध है.
- Loanee aur Non-Loanee Kisano ka Status – यह योजना जिन किसान भाइयों के ऊपर लोन है उनको यह कंपलसरी है और जिनके ऊपर लोन नहीं है वह किसान ऑप्शन की तरह इसे उपलब्ध करा सकते हैं.
Kaun Kaun Si Fasle Cover Hoti Hai?
इस योजना की अनेक प्रकार की फसलों को कर करती है, जैसे की:
- Food Crops: Anaj, Millets, Pulses
- Oilseeds
- Annual Commercial aur Horticultural Crops
प्रति राज्य और प्रति फसल के लिए अलग-अलग कट ऑफ डेट है जो की हंगामा फसल के हिसाब से तय होती है. इसके लिए स्क्रीम को एरिया बेस अप्रोच पर भी लागू किया गया है जिसमें कुछ खास जगह को निर्देशित किया गया है जैसे की बड़ी फसल के लिए गांव या पंचायत लेवल और काम फसल के लिए ब्लॉक या जिला लेवल पर रखा गया है.
Online Registration Process (Online Prakriya)
यदि आप ऑनलाइन तरीके से इस योजना का हिस्सा बनना चाहतेहैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके प्रक्रिया करें. :
Step | Action |
1 | Crop Insurance Website par Login karein और सभी जरूरी डिटेल्स भर दे. |
2 | Land aur Bank Details इंटर करें ताकि PMFBY का बीमा रचित हो सकें. |
3 | Form Bharne ke Baad Submit karein. एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जो आपको रजिस्ट्रेशन कंफर्म करेगा और जिसे आप भविष्य में track, modify, या print कर सकते है. |
Offline Registration Process (Offline Prakriya)
अगर आप अपने नजदीकी तरीके से फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको तालुका एग्रीकल्चरल ऑफिस, कोऑपरेटिव बैंक, या प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी में जाना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Step | Action |
1 | Insurance proposal या claim फॉर्म को लें और जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ भर दे. |
2 | फार्म किसी भी अथॉरिटी के पास जमा कर दें. |
3 | Premium Receipt को स्वीकार करें. |
Insurance Coverage ke Adhikaron ka Taareeka
इस योजना के तहत किसानों को दो प्रकार के कवरेज मिलते हैं.:
- Threshold Yield se Kam Fasal: यदि आपकी फसल की प्रकार सरकार द्वारा तय किए गए निर्धारित नियमों से कम होती है, तो इस केस में कृषि विभाग के माध्यम से Insurance कंपनी को डिटेल्स भी की जाएगी और प्राकृतिक फसल कम होने के किसानों के बैंक अकाउंट में बीमा राशि ट्रांसफर हो जाएगी.
- Localised Disaster ya Tabaahi: यदि कोई प्राकृतिक आपदा आती है, (जैसे की आग लग जाना बिजली का फड़कना आंधी या तूफान आना, लैंडस्लाइड या अचानक से ज्यादा बारिश होना. जिससे आपके खेत में नुकसान होता है तो 48 घंटे के अंदर Insurance कंपनी को 1800 200 7710 पर कॉल करके सूचित करना होगा. अगर कॉल कनेक्ट नहीं होता है तो आप अपने बैंक को सूचना देना जरूरी है. Insurance कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारी आपके खेत में जाकर निरीक्षण परीक्षण करेंगे और बीमा की रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर भेजेंगे.
Scheme ke Labh (Benefits)
- Fasal Bima Kavach: कम प्रीमियम में किसानों को उनकी फसलों का बीमा कवरेज दिया जाता है.
- Aapda ke samay Financial Support: नैसर्गिक आपदा के समय किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध होती है.
- Transparent aur Simple Process: Online aur offline दोनों तरीके के योजना में अप्लाई कर सकते हैं और आपका बीमा का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं.
FAQs (Frequently Asked Questions)
- Q: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ke liye kaise apply karein?
आप ऑनलाइन क्रॉप इंश्योरेंस वेबसाइट के माध्यम से तालुका कृषि कार्यालय में जाकर ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. - Q: Kaun kaun si fasle cover hoti hain?
इस योजना के तहत अनाज, oilseeds, aur annual commercial aur horticultural crops भी कवर होती हैं. - Q: Kya yeh scheme kewal Maharashtra ke kisano ke liye hai?
Yes, अभी यह योजना केवल महाराष्ट्र के किसानों के लिए ही उपलब्ध है.
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana किसानों के लिए एक संरक्षण कवच है जो उनके और उनकी फसलों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है.
क्लेम प्रोसेस PDF डाउनलोड करें !!!
इस पूरी blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद और आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
और पढ़े.
UPTET 2024 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?
Join Now | अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट ! | DPIIT Internship Scheme