Free Online Jamin naksha kaise dekhe ? Search Now 1

Free Online जमीन का नक्शा कैसे देखें?

खेती बाड़ी या अपने जमीन की तरफ से होने वाले बहुत से विवाद अपने देश में स्पेसिफिकली ग्रामीण क्षेत्र में देखने मिलते हैं. बहुत बार अपनी जमीन कहां पर है और उसकी बॉर्डर कैसी है, या इस जमीन का ओनर कौन है, यह प्रॉपर पता न चलने की वजह से विवाद होते हैं. लेकिन अब आपको इन विवादों से छुटकारा पाने के लिए और अपने जमीन का विवाह खेती का नक्शा एक्चुअल देखने के लिए एक सिंपल सी प्रोसेस Online अपडेट उपलब्ध है.

तो इस ब्लॉग को आपको Mahabhumi Geoportal के माध्यम से जमीन का नक्शा Online कैसे देखना है , यह सिंपल भाषा में आपको समझाऊंगा. तो ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ना है, और आपके दोस्तों को भी यह लिंक आप फारवर्ड कर सकते हैं, जिनको इसका सच में फायदा होगा.

Online कृषि भूमि का नक्शा देखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स. 

इस वेबसाइट पर जाए. | Online Jamin ka naksha Kaise dekhe

सबसे पहले आपको yojana Mahabhumi Geoportal (https://mahabhumi.gov.in) इस गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाना है.

इस पोर्टल से आपको आपके राज्य में, जिले में और आपके गांव के जमीन का एक्चुअल नक्शा देखने मिलेगा.

आपका राज्य सेलेक्ट करें. | Online Jamin ka naksha Kaise dekhe

एक बार वेबसाइट ओपन हो जाए, आपको आपके राज्य को सेलेक्ट करना है.

For example, आप महाराष्ट्र से है, तो ‘Maharashtra’ सेलेक्ट करें.

Urban या Rural सेलेक्ट करें.

जमीन का नक्शा yojana देखने के लिए आपका डिवीजन सेलेक्ट करें, जैसे कि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो और सेलेक्ट करें.

सिटी एरिया में रहते हैं तो अर्बन सेलेक्ट करें.

ज़िला, तालुका, ग्राम को सेलेक्ट करें.

उसके बाद आपका जिला, तालुका और ग्राम या गांव को सेलेक्ट करें.

यह सेलेक्ट करने के बाद, वेबसाइट पर आपको आपके गांव का नक्शा दिखेगा.

प्लॉट नंबर से सर्च करें.

अब, आप ‘Search by Plot Number’ इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका गट नंबर (Plot Number) को एंटर करें.

इस प्रक्रिया को करने के बाद, आपको आपके जमीन का नक्शा दिखेगा.

प्लॉट इन्फो देखें.

प्लॉट का नक्शा देखने के बाद, प्लॉट इन्फो पर क्लिक करें.

यहां पर आपको जमीन के संबंधित जानकारी जैसे की इस जमीन का मालिक कौन है, जमीन का कितना स्क्वायर फीट का एरिया है, ऐसे पूरी जानकारी आपको दिखेगी.

नक्शा डाउनलोड करें.

अंत में, Map रिपोर्ट पर जाकर आप अपने जीवन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके कारण आपके पास आपकी जमीन का एक प्रमाणित नक्शा रहेगा, जो आपको अगले टाइम इंपॉर्टेंट जगह पर use कर सकेंगे.

आपकी जमीन के नक्शा देखने के फायदे क्या है? : |Online Jamin ka naksha Kaise dekhe

  • झगड़े से छुटकारा: मेरी आपकी जमीन के बॉर्डर के बारे में यदि कुछ डाउट है, तो आप Online नक्शा आपकी जमीन की बॉर्डर की एक्चुअल जानकारी मिलेगी. इससे कौन से भी विवाद को टाल सकते हैं.
  • जमीन के मालकी हक का पूरा आश्वासन: ऑनलाईन अच्छा मैं आप इस जमीन का मालिक कौन है? यह सिंपल स्टेप में देख सकते हैं. इससे जमीन का खरीदारी या बिक्री करते समय का धोखा कम हो जाता है.
  • Authorise documents: आपके पास एक ऑथराइज्ड नक्शा होने पर, होश में आपके जमीन के संबंध कौन सी भी सरकारी या प्राइवेट व्यवहार में यूजफुल रहेगा.
  • सिंपल और इजी स्टेप्स: घर बैठे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सिर्फ कुछ चंद मिनट में आप सब यह कर सकते हैं. इसमें कौन सी भी सरकारी ऑफिस में जाकर टाइम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अंत में इतना ही कहूंगा, Online yojana जमीन का नक्शा देखना काफी सिंपल हो चुका है. Mahabhumi Geoportal की हेल्प से कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप आपकी जमीन का नक्शा देख सकते हैं, और आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं. और भविष्य में होने वाली जमीन रिलेटेड विवादों से भी खुद का बचाव कर सकते हैं.

Related Post

हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.

Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏

हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

image

Leave a comment