Indian Post Office Recruitment 2024: 44,228 Vacancies for 10th Pass Candidates.
आजकल के बेरोजगारी के दिनों में, जब नौकरी मिलना मुश्किल हो जा रहा है, एक अच्छी खबर लेकर हम आपके लिए लाए हैं. अगर आप एक 10th पास छात्र है और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपके लिए एक गोल्डन संधि दी जा रही है. इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में 44,228 की जगह के लिए भर्ती का अनाउंसमेंट किया है, और यह अपॉर्चुनिटी आपके लिए एक सैफ और सुरक्षित करियर बन सकती है.
Kya Hai Vacancy Ki Details? 📮 | Indian Post Office Recruitment 2024
इस भर्ती में Gramin Dak Sevak (GDS), Postman और Mail Guard के लिए जगह निकल गई है. इन रूल्स में आपको पोस्टल सर्विसेज के अलग-अलग रोल हैंडल करने होंगे जैसे लेटर डिलीवर करना, customer services, और बेसिक रिकॉर्ड मेंटेन करने का भी काम रहेगा.
- एकूण संख्या : 44,228
- रोल: Gramin Dak Sevak (GDS), Postman, Mail Guard
- Educational Qualification: 10th तक पास होना जरूरी है.
- Age Limit: 18 से 40 साल तक की कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
- Application Fee: ₹100
- Salary: ₹10,000 se ₹19,000 तक.
यह भी पढ़े
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?
Eligibility Criteria: 📮 | Indian Post Office Recruitment 2024
अब हम आपके लिए कौन से eligible इस भर्ती के लिए चाहिए होंगे.
- Educational Qualification: आपका 10th पास होना जरूरी है, इसका मतलब आपको किसी भी बोर्ड से पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- Age Limit: आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए, SC/ST कैंडिडेट्स के लिए आगे में रिलैक्सेशन मिलेगा.
- Computer knowledge: बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए, और आपके पास एक वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए जो कंप्यूटर स्किल को प्रूफ करें. (Mscit)
जब को अप्लाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस. 📮
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस फॉलो करने होंगे. नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े और जल्दी से अप्लाई करें.
Step | Process |
Step 1 | इस इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें. www.indiapostgdsonline.gov.in |
Step 2 | होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में क्लिक करें और अपने पर्सनल डिटेल्स भरकर अपना एक अकाउंट तैयार करें. |
Step 3 | लॉग इन करने की बाद, आपको अपना शैक्षणिक जानकारी ओर आप में कैटेगरी डिटेल्स फिलअप करनी है. |
Step 4 | उसके बाद आपको ऐप्लिकेशन फीस भरनी होगी, जो ₹100 है, SC/ST/PwD candidates के लिए फी FREE है. |
Step 5 | फॉर्म को ध्यान से करने के बाद, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जैसे की फोटो और आपका साइन. |
Step 6 | फॉर्म को सबमिट करने से पहले, एक बार चेक जरूर करें की सारी डिटेल्स सही है या नहीं. |
- Important Dates:
- Online Application Start Date: Already started
- Last Date to Apply: जल्दी करें डेडलाइन बहुत क्लोज है.
Selection Process:
इस सरकारी भर्ती मैं कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. Selection प्रॉपर मेरिट बेस पर रहेगा.
जो आपके 10th क्लास के मार्क्स पर डिपेंड करेगा. अगर आपके पास मार्क्स अच्छी रैंक पर है,
तो आपको पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बुलाया जाएगा.
Salary & Benefits:
Indian Post Office के एम्पलाइज को काफी लाभ दिए जाते हैं. सैलरी 10000 से 19000 के बीच में होगी, जो लोकेशन और पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग रह सकता है, साथ ही:
Medical Benefits: आपको गवर्नमेंट स्कीम का मेडिकल बेनिफिट मिलेगा.
Pension Scheme: सरकारी नौकरी होने की नाते आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलेगी.
Job Security: सरकारी नौकरी के साथ जो स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी मिलती है, वह इस जॉब का सबसे बड़ा एडवांटेज है.
Kyun Karein Apply?
अगर आप सोच रहे हैं कि इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं, तो यह कुछ कारण है, जो आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
- Sarkari Naukri: यह एक गवर्नमेंट जॉब है, जो सुरक्षित भविष्य और करियर ग्रोथ के साथ आती है.
- काम शिक्षा अधिक लाभ : सिर्फ 10th पास होने पर इतनी बड़ी अपर्चुनिटी मिल रही है, यह हर किसी के लिए नहीं होता.
- Job Benefits: Medical insurance, pension, और other perks मिलेंगे जो प्राइवेट जॉब्स में कभी-कभी नहीं मिलते.
तो दोस्तों, अगर आप ऐसे करियर की तलाश में है, जो सरकारी नौकरी हो, स्टेबल हो, और जिसमें सैलरी के साथ सुरक्षितता भी हो, तो Indian Post Office Recruitment 2024 का यह चांस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चहिए. जल्दी करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करें.
वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने का समय है. जल्दी करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करें.
- Sarkari Naukri 2024
- 10th Pass Govt Jobs.
- Indian Post Office Recruitment 2024
- Gramin Dak Sevak Vacancies
- Government Jobs for 10th Pass.
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Join Now | अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट ! | DPIIT Internship Scheme
Bigg Boss Marathi 5 Winner Suraj Chavan: Trophy, and Worth Rs 24.6 Lakh Prize
“10 Lessons from Atomic Habits – Chhoti Aadatein, Badi Success Ka Raaz!
How to Invest in Atal Pension Yojana: A Step-by-Step Guide APY