अटल पेंशन योजना (APY) : 60 साल के बाद भी फाइनेंशियल सिक्योरिटी का बेस्ट ऑप्शन
1.Atal Pension Yojana क्या है? – APY
अटल पेंशन योजना भारत सरकार के जरिये चलाई गई एक सोशल सिक्योरिटी योजना है. इसका प्राथमिक उद्देश्य है कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों को पेंशन की फैसिलिटीज दे सके. ये स्कीम स्पेशली उन लोगों के लिए है जिनके पास 60 साल की उम्र के बाद कोई भी निश्चित इनकम नहीं है. इस स्कीम में आप अपनी उमर और कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 येह ₹5000 हर एक महीने तक कम से कम गारंटीड पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
2. अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता. APY
अटल पेंशन योजना में खाता खोलने के लिए नीचे की दी गयी शर्तें लागू होती है.
Terms | Description |
नागरिकता | भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. |
Maximum Age | 18 से 40 साल के बीच. |
Income Tax Payers | 1 अक्टूबर 2022 के बाद इनकम टैक्स पेयर इस स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं. |
अटल पेंशन योजना में खाता खोलने के लिए आपको नजदीक ही बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस येह किसी डिजिटल ऑनबोर्डिंग के जरिए अप्लाइ कर सकते हैं. खाते के लिए नॉमिनेशन और पति/पत्नी की जानकारी देना अनिवार्य है.
3. कॉन्ट्रिब्यूशन कैसे करें ? APY
अटल पेंशन योजना के तहत आप अपने बचत खाते में से ECS (Electronic Clearance System) ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, इसके जरिए आप महीने, तिमाही ओर छह माही आधार पर पैसों का कॉन्ट्रिब्यूशन कर सकते हैं. यह फेसिलिटी ना केवल आपके कॉन्ट्रिब्यूशन को आसान बनाती है बल्कि इससे ट्रैक करने में भी काफी ज्यादा मदद मिलती है.
Stress Management के लिए Yoga Pose कौन से कौन से हैं ?
4. अटल पेंशन योजना के तीन मुख्य लाभ. APY
जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाती है तब आपको अटल पेंशन योजना के तीन मुख्य लाभ प्रदान करती है.
- गैरन्टी पेंशन : आपको ₹1000 से ₹5000 तक की कम से कम गैरन्टी पेंशन मिलेगी .
- पति/पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा: आपकी मृत्यु के बाद आपके पति/पत्नी को वहीं पेंशन राशि मिलती रहेगी.
- नॉमिनी को फंड वापस मिलेगा : पति/पत्नी की मृत्यु के बाद. आपके नॉमिनी को 60 साल की उम्र तक जमा की गई पेंशन अमाउंट को वापस कर दिया जायेगा.
5. लेन देन की जानकारी और ePRAN कार्ड. APY
आप कभी भी लेन देन की जानकारी और ePRAN कार्ड को देख सकते हैं. इसके लिए आपको www.npscra.nsdl.co.in वेबसाइट पर जाकर “Atal Pension Yojana” सेक्शन में “Transaction Statement View” सेलेक्शन करना होगा. यदि आप फिजिकल ePRAN कार्ड को मंगाना चाहते हैं, तो आप इसे https://enps.nsdl.com/enps/APYRePrintPran.html पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
6. पेंशन की अमाउंट को अपग्रेड और डाउनग्रेड कैसे करें? APY
अटल पेंशन योजना के तहत, फूड आप किसी भी समय अपनी पेंशन अमाउंट को अपग्रेड यहाँ डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अटल पेंशन योजना के एएसपी ब्रांच में जाकर “Subscriber Modification Form” फिलअप करना होगा. अपग्रेड के मामले में आपको अंतर अमाउंट जमा करनी होगी. जबकि डाउनलोड के सिचुएशन में अधिक अमाउंट आपको वापस की जाएगी.
ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे Whatsapp Group को Join Kare
7. अटल पेंशन योजना को सरेंडर कैसे करें ? APY
अगर आप 60 वर्ष की उम्र से पहले अटल पेंशन योजना को सरेंडर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको “खाता बंद करने का फॉर्म” (सेल्फ सरेंडर) फिलिप करना होगा और इससे जुड़े हुए अटल पेंशन योजना के एएसपी ब्रांच में जमा करना होगा. फॉर्म आपको www.npscra.nsdl.co.in वेबसाइट पर या अटल पेंशन योजना एसपी ब्रांच में उपलब्ध होगा.
8. मृत्यु के मामले में क्या करना होगा? APY
यदि कस्टमर की शार्ट वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति/पत्नी के पास दो ऑप्शंस होते हैं;
- कॉन्ट्रिब्यूशन जारी रखें : पति/पत्नी पेंशन योजना में कॉन्ट्रिब्यूशन जारी रख सकते हैं, और 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
- खाता बंद करें : यदि वे कॉन्ट्रिब्यूशन जारी नहीं रखना चाहते, तो उन्हें बैलेंस अमाउंट के साथ ब्याज की अमाउंट वापस मिल जाती है.
9.अटल पेंशन योजना Mobile App और Chat Bot सुविधा. APY
अटल पेंशन योजना मोबाइल ऐप से आप हाल ही के 5 कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी देख सकते हैं. ओर लेन देन की जानकारी फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा “ APY Chatbot” नाम की फेसिलिटी भी उपलब्ध है.
10. कंप्लेंट ओर इन्फॉर्मेशन कैसे प्राप्त करें ? APY
यदि आपको अटल पेंशन योजना से संबंधित कोई भी ज्यादा जानकारी चाहिए या कोई कंप्लेंट रजिस्टर करनी हो, तो आप टोल फ्री नम्बर 18008891030 पर कॉल कर सकते हैं, या आप वेबसाइट www.npscra.nsdl.co.in पर जाकर भी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं.
अटल पेंशन योजना के तहत आप उम्र के 60 साल के बाद भी एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिल सकता है अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और भविष्य में आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं तो आप जिंस योजना का बेहतरीन लाभ उठा सकते हैं. धन्यवाद.
हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.
सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
1 thought on “How to Invest in Atal Pension Yojana: A Step-by-Step Guide APY”