Fake PM Kisan Apps Se Kaise Bachenge?
सभी किसानों सतर्क रहें Savdhan Rahe:
आज के डिजिटल युग में किसानों के Fraud के प्रमाण भी बढ़ रहे हैं, अब किसानों के PM Kisan Yojana के fake App अटैक होने वाला है जैसे कि आपके बैंक के खाते खाली हो सकते हैं ! इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन Fraud से बच सकते हैं और अपना खून पसीने का पैसा सुरक्षित रख सकते हो. यह blog स्पेशली उन किसान भाइयों के लिए है जो PM Kisan Yojana के लिए एलिजिबल है.
Kya Hai PM Kisan Fraud?
आजकल फ्रोस्टर नए-नए तरीके से किसानों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. PM Kisan Yojana का आठवां हिस्सा अब डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है, लेकिन कई किसानों को अभी तक पैसे नहीं मिले. Fraudsters इन परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए और PM Kisan fraud app के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
Fraudsters fake apps का लिंक व्हाट्सएप पर भेजते हैं, और कहते हैं कि इसे इंस्टॉल करो, पैसा मिलेगा. मुझे ऐप्स लोगों के बैंक अकाउंट और ओटीपी करेक्ट करके उनका बैंक अकाउंट के खाते से पैसा चुरा लेते हैं.. इसीलिए जरूरी है कि आप अपने किसी भी अननो न न जानते हुए एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें.
Fake PM Kisan Apps Kaise Kaam Karte Hain?
Fraudsters आपके मोबाइल में fake PM Kisan app इंस्टॉल करने के लिए व्हाट्सएप या दूसरे मैसेजिंग एप्स का उपयोग करते हैं. जब आप यह आप इंस्टॉल करते हो, तो यह आपकी एप्लीकेशन में पर्सनल डाटा कलेक्ट करता है, जैसे की OTP, Bank Details, और फिर आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. अब इसी घटना को आगे बढ़ते हुए बताते हैं हिंगोली में ऐसा ही पांच किसान भाइयों के अकाउंट से अंदाजन 7 लाख रुपए का Fraud हो चुका है.
Fake PM Kisan Apps se बचने के उपाय
अगर आपको लगता है कि आप Fraud का शिकार है तो, यह कुछ इंपोर्टेंट टिप्स फॉलो करें:
Step | Details |
1. Unknown App Install Na Karein | कोई भी ऐसा ऐप जो व्हाट्सएप या किसी मैसेज से आए, उसे इंस्टॉल ना करें. |
2. OTP Kisi Se Share Na Karein | कभी भी अपना OTP किसी के साथ शेयर ना करें. और यह fraudsters का में टारगेट होता है. |
3. Bank Alerts Check Karein | अपने बैंक अकाउंट के एसएमएस और ईमेल अलर्ट्स को ध्यान से पढ़े, ताकि आपको Fraud का पता चल सके. |
4. Fake Links Pe Click Na Karein | PM Kisan apps यह अन्य किसी योजनाओं के रिलेटेड कोई भी लिंक आपको मिले, तो उसे बिना वेरीफाई किया कभी भी क्लिक न करें. |
5. Cyber Crime Ko Report Karein | अगर आपको लगता है कि आपके साथ Fraud हो चुका है तो तुरंत हीसाइबर क्राइम या पुलिस स्टेशन में तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज करें. |
Popular Fake Apps Ki List
नीचे दिए गए कुछ पॉपुलर फेक एप्लीकेशन की लिस्ट है जो अकसर fraudsters use करते है. इन्हें कभी डाउनलोड या इंस्टॉल भूल कर भी ना करें.
- PM Kisan List.APK
- Gharkul Yojana.APK
- CSC Center.APK
- SBI Rewards.APK
- Solar Pump List.APK
इन एप्स का मकसद ही होता है आपका अकाउंट हैक करना और अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाना.
Fraud से बचने की जरूरी टिप्स:
- Secure Password Use Karein: अपने मोबाइल और बैंकिंग एप्लीकेशन के लिए स्ट्रांग और सिक्योर पासवर्ड का उपयोग करें.
- 2-Factor Authentication Lagayein: बैंकिंग एप्लीकेशन के लिए या अकाउंट के लिए 2-factor authentication का उपयोग करें.
- App Permissions Ko Control Karein: अगर कोई आपसे unnecessary परमिशन की मांग करता है तो उसे तुरंत ही रिजेक्ट करें.
Hingoli District Ka Example
हिंगोली के वसमत तालुका के गिरगांव में कुछ किसान भाइयों के साथ Fraud हुआ है. m इन लोगों को व्हाट्सएप पर fake PM Kisan app का लिंक मिला, जिसे डाउनलोड करने के बाद 7 लख रुपए उनके अकाउंट से चोरी हो गए. यह हादसा तब किसान भाइयों के लिए एक वेक अप कॉल है. सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए ऐसे Fraud आपके साथ भी हो सकते हैं तो इसे आपको कैसे बचा जाए?
Fraud App Download करने पर क्या होता है ?
अगर आप Fraud एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हो, तो आपकी फोन का पूरा कंट्रोल Fraud करने वाले लोगों के हाथ में जाता है. वह आपके फोन के एप्लीकेशन जैसे गूगल पे फोनपे पेटीएम को एक्सेस कर लेते हैं और तुरंत ही 7 8 ओटीपी आपके फोन पर आ जाते हैं जिससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
Fraud आपके साथ होता है तो क्या करना चाहिए ?
सभी किसान भाइयों के लिए अलर्ट रहना होगा और किसी भी ना पता हो ऐसे app को इंस्टॉल नहीं करना है, यह आपका पैसा और डाटा दोनों को बचा के रखेगा. अंत में इतना ही कहेंगे कि सभी किसान भाइयों को सावधान रहे और सतर्क रहे! Fraud करने वाले नए तरीके आ रहे हैं आपको गुमराह करने के लिए. अपने डाटा और पैसों की सुरक्षा अब आपकी ही हाथ में है. आपको जरूरत है अलर्ट रहने की और शायरी साइबर क्राइम जैसे Fraud प्रति जागृत होने की. कोई भी ना पता होने वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पहले 10 बार विचार करें और अपने अकाउंट डिटेल्स को कभी भी शेयर मत करें.
इस पूरी blog को पढ़ने के लिए धन्यवाद और आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
और पढ़े.
UPTET 2024 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?
Join Now | अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट ! | DPIIT Internship Scheme