Milawat Doodh se Cancer ka Khhatra – 2025 तक 87% भारतीय होंगे प्रभावित, WHO का चौकाने वाला अनुमान.
आजकल हमारी roj की जिंदगी में जो सबसे जरूरी चीज है, वो है खाना और लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो दूध हम रोज पीते हैं, वह आपके स्वास्थ्य के लिए कितना सुरक्षित है? WHO (World Health Organization) की एक ताजा रिपोर्ट ने एक गंभीर चेतावनी दी है की 2025 तक 87% इंडियन Cancer जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण है मिलावटीयुक्त दूध!
आज हम ब्लॉग में जानेंगे की ये Milawat Yukta Doodh हमारे शरीर के लिए कैसे हानिकारक है और इससे बचने के उपाय क्या हैं.
WHO ki Report aur Milawat Yukta Doodh ka Sach | Milawat Doodh se Cancer ka Khhatra
दिल्ली से प्रकाशित एक रिपोर्ट में WHO ने यह दावा किया है कि 80% इंडियन को 2025 तक Cancer होने का खतरा है. यह आंकड़ा चौंकाने वाला है और इसका मुख्य कारण है हमारे द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला बेसल युक्त दूध.इस दूध में ऐसे खतरनाक तत्व मिले जा रहे हैं जो हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे हैं.
Milawat ki Sacchai: आजकल बाजार में मिलने वाले पैकेट वाले दूध में washing powder, safed puriya, और chemicals मिलाए जा रहे हैं ताकि दूध जल्दी खराब ना हो. यह पदार्थ न सिर्फ दूध को दूषित कर रहे हैं, बल्कि हमारे शरीर में धीरे-धीरे जहर भी पहुंच रहे हैं.
Rasayanik Milawat: मिलावटी किए गए दूध में रासायनिक पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, मेरिट को सड़ने से रोकने के लिए प्रयोग होते हैं, ऐसे पदार्थ के कारण लोग Cancer जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, और हमें इसकी गंभीरता को समझने की आवश्यकता है.
Milawat Yukta Doodh के Swaasthyap पर पडनेवाले Dushprabhav:
- Cancer ka Badhata Khhatra: दूध में मिलाए जाने वाले chemicals, जैसे कि washing powder और rasayanik powder, शरीर के अंगों पर सीधा असर डालते हैं. इस से Cancer का खतरा तेजी से बढ़ता है, खासकर पाचन तंत्र और लीवर पर.
- Immune System par Asar: मिलावटीयुक्त दूध हमारे immune system को कमजोर करता है, जैसे कि शरीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता खो देता है या कमजोर कर देता है. यह छोटी बीमारियों से लेकर बड़ी बीमारियों तक का कारण बन सकता है.
- Haddiyon ki Kamzori: दूध में मिलावट के कारण शरीर को सही मात्रा में calcium नहीं मिलता, जिससे हड्डियां में कमजोरी आती है. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर अधिक होता है.
Kaise Pehchanein Milawat Yukta Doodh?
आज के समय में जब मिलावट बढ़ गई है, तो यह जानना जरूरी है कि शुद्ध दूध कैसे पहचानें. नीचे दिए गए कुछ तरीकों से आप दूध की क्वालिटी की जांच कर सकते हैं.
Milawat Yukta Doodh se Bachne ke Upay:
- Local Dairy se Doodh Khareedein: Packet वाले दूध की बजाय लोकल देरी या गाय का ताजा दूध खरीदें, जहां आपको दूध की शुद्धता पर भरोसा हो.
- Doodh ko Ubaalein: हमेशा दूध को अच्छी तरह से ऊबलिये ताकि उसमें मौजूद haanikarak bacteria मर जाएंगे. उबालने से मिलावट की संभावना भी कम हो जाती है.
- Certified Brand ka Chayan Karein: हमेशा ऐसे दूध brand का चाय करिए, जो certified हो और जिनके products की quality पर विश्वास किया जा सके.
- Bazaar ki Jaankari Rakhein: बाजार में जो products सबसे ज्यादा सस्ते मिलते हैं, उन में मिलावट की संभावना अधिक होती थोड़े महंगे लेकिन सुरक्षित दूध पैकेट खरीदने की कोशिश करें.
आजकल bhesul युक्त दूध के कारण हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. WHO की रिपोर्ट मुताबिक के, 2025 तक 87% indians Cancer से प्रभावित हो सकते हैं, जिसका मुख्य कारण bhesul युक्त दूध है. हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि हम खुद और अपने परिवार को इस खतरनाक स्थिति से बचा सके. आज ही से सावधानी बरतें, शुद्धता को प्राथमिकता दें और यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइये. आपकी एक छोटी सी कोशिश हमारे समाज को इस बड़े खतरे से बचा सकती है.
सभी को मिलावट के खिलाफ जागरूक होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जो दूध पी रहे हैं, वह शुद्ध और सुरक्षित हो.
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
और पढ़े.
UPTET 2024 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?
Bigg Boss Marathi 5 Winner Suraj Chavan: Trophy, and Worth Rs 24.6 Lakh Prize
“10 Lessons from Atomic Habits – Chhoti Aadatein, Badi Success Ka Raaz!
कैसे Stress Management के लिए Yoga aur Meditation helpful है ?