India-Canada Diplomatic Tensions
Bharat और Canada के बीच recent tensions बढ़ते जा रहा हैं, जहां Bharat ने अपनी diplomatic offensive intensify कर दी है. न्यू दिल्ली ने Canada पर सीरियस एलिगेशन लगाया है कि वहां कुछ लोगों को शरण दी जा रही है जो की anti India activities मैं शामिल है, और pro-Khalistan separatist movements को सपोर्ट कर रहे हैं. यह accusations Bharat के sovereignty और इंटरनल सिक्योरिटी के लिए एक मेजर threat के रूप में देखा जा रहा है.
Key Allegations: संदीप सिंह सिद्धू और ISI से कनेक्शन
संदीप सिंह सिद्धू, जो की Canada Border Service Agency के (CBSA) में superintendent के पद पर है, पर मेजर allegations लगाए गए हैं. Bharat वाले कहते हैं की सिद्धू actively पाकिस्तान के इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ ,ISI, और pro- Khalistan terrorist groups मैं काम कर रहा है. उनका नाम लखबीर सिंह रोड (जो कि Pakistan-based pro-Khalistan टेररिस्ट लीडर है) और गुरजोत कौर (US-based pro-khalistan operative) के साथ जोड़े गए हैं.
Haryana Assembly Election 2024 Jaat Paat ka Khel !!! – Social – Opinion
October 2020 Assassination Case.
संदीप सिंह सिद्धू पर अक्टूबर 2020 में पंजाब में हुए Comrade Balwinder सिंह सिद्धू के assassination मैं शामिल होने का इल्जाम है. Balwinder Singh एक prominent anti-terrorism activist थे, जो Khalistani separatists के against खुले तौर पर बोलते थे assassination के बाद Bharat ने सिद्धू का नाम ऑफीशियली अपनी लिस्ट में डाल दिया है, जहा Canada से डिपोर्ट होने वाले fugitives मैं शामिल है ! – India-Canada Diplomatic Tensions
Pro-Khalistan Groups in Canada | India-Canada Diplomatic Tensions
Canada का pro-Khalistan ग्रुप का एक हॉटस्पॉट बन जाना, Bharat के लिए काफी concran का सब्जेक्ट बना है. Bharat कहता है कि कुछ लोग क्रिमिनल एक्टिविटीज में शामिल है और pro-Khalistan movements को सपोर्ट करते हैं. Bharat ने canada गवर्नमेंट को कुछ लोगों के नाम दिए हैं जो इन एक्टिविटीज में शामिल है. यह लोग pro-Khalistan एलिमेंट्स के साथ जुड़े हुए हैं, और Bharat ने इन लोगों के against लीगल एक्शन की मांग की है. लेकिन अब सबसे इंपॉर्टेंट यह देखना होगा कि canada इन accusations पर क्या रिस्पांस देता है. India-Canada Diplomatic Tensions
India-Canada Relations Mein Geopolitical Impact.
Canada मैं pro-Khalistan ग्रुप्स का होना, दोनों देशों के बीच एक बड़े डिप्लोमेटिक टेंशन का वजह बन गया है. खालिस्तान मूवमेंट एक सेपरेट सिख स्टेट की मांग करता है, जो Bharat के लिए एक सीरियस इशू है क्योंकि यह उनकी territorial integrity और नेशनल सिक्योरिटी के against जाता है.
Canada ने पहले भी pro-Khalistan ग्रुप को सपोर्ट करने वाले कुछ लोगों पर एक्शन लिया है, लेकिन Bharat का कहना है कि अभी भी कई ऐसे एलिमेंट से जो वहां के diaspora मैं एक्टिव है. इंडियन मीडिया ने कुछ न्यूज़ चैनल्स के through कुछ और नाम भी सर्कुलेट किए हैं जो ऑफीशियली रिलीज नहीं किए गए है, लेकिन न्यू दिल्ली के अंदर काफी डिस्कशन में है.
Aage Kya Ho Sakta Hai? | India-Canada Diplomatic Tensions
इस केस में अगर canada ने timely और strict एक्शन नहीं लिया, तो दोनों देशों के बीच रिलेशंस और बिगाड़ सकते हैं. Bharat ने क्लियर कर दिया है कि वह ऐसे लोगों को बिल्कुल tolerate नहीं करेंगे जो उनके देश के अगेंस्ट एक्टिविटीज में शामिल है.
आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि ओटावा किस तरह से इस इश्यू को हैंडल करता है और क्या ये diplomatic offensive के बाद India-Canada रिलेशंस में कोई और मेजर चेंजेज देखने को मिलते हैं.
इस पूरे केस में pro-Khalistan ग्रुप का involvement diplomacy का एक नया एंगल सामने लाता है. Bharat का sovereignty और नेशनल सिक्योरिटी के लिए इतनी स्ट्रिक्ट स्टैंड लेना, एक स्ट्रांग मैसेज भेजता है कि वह ऐसे मोमेंट्स को कभी tolerate नहीं करेगा जो उसके territorial integrity के against हैं.
इस blog post के माध्यम से हमने आपको एक डीटेल्ड क्यों दिया है intensifying issue का, जिसमें Bharat का स्टेंस और canada का response आने वाले दिनों में काफी सिग्निफिकेंट Role प्ले करेगा.
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.