Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024:
2024 का Election समय आ गया है! महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा चुनाव की तारीख है तय हो चुकी है, और यह दोनों राज्य अपने नए नेता चुनने के लिए तैयार है. आइए, इन चुनाव के सभी जरूरी पहलू पर नजर डालते हैं और समझते हैं कि इस दफा का इलेक्शन क्या नया रंग लेकर आने वाला है.
Maharashtra Aur Jharkhand Election Dates 2024: Full Schedule | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
- Maharashtra Chunav:
- Poll Date: 20 November 2024
- Result: 23 November 2024
Jharkhand Chunav:
- Poll Date: 2 Phases
- Phase 1: 13 November 2024
- Phase 2: 20 November 2024
- Result: 23 November 2024
Chief Election Commissioner (CEC) राजू कुमार ने इलेक्शन का टाइम टेबल अनाउंसकिया है, जिसमें यह दो बड़े राज्य अपने नए चुनेंगे. वायनाड के लिए एक बाय इलेक्शन भी 13 तारीख को होगा. इलेक्शन की नतीजा 30 नवंबर 2024 को डिक्लेअर किए जाएंगे.
Chunav Ke Ahem Points Aur Trends. | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?
Maharashtra Election 2024 : | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
महाराष्ट्र की इस पेज में अपना विधानसभा चुनाव करेगा. इस इलेक्शन के लिए महाराष्ट्र के सभी 288 असेंबली कांस्टीट्यूशंस में वोटिंग होगी. यह एक काफी अहम इलेक्शन होगा क्योंकि महाराष्ट्र इंडिया का एक इकोनामिक पावर हाउस है और यहां की पॉलिटिकल डायरेक्शन का नेशनल पर भी इंपैक्ट होता है.
Maharashtra Chunav Ke Khaas Points:
- Total Districts: 36
- Total Voters: 9.63 crore
- Polling Stations: 1 lakh+ across 52,000+ locations
- Maharashtra Legislative Assembly Term End: 26 November 2024.
Jharkhand Election 2024: | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
झारखंड को दो पड़ाव में अपना चुनाव करना होगा. पहले पड़ाव में 13 नवंबर को और दूसरा पढ़ाओ 20 नवंबर को होगा. झारखंड की टोटल 81 विधानसभा सीट्स में से 43 सीट पर पहले फीस में वोटिंग होगी और 38 सीट्स पर दूसरे पड़ाव में वोटिंग होगी.
Jharkhand Chunav Ke Khaas Points:
- Total Voters: 2.6 crore+
- Pehli Baar Vote Dene Waale: 11.84 lakh naye voters
- Polling Phases: 2
Jharkhand Legislative Assembly Term End: 5 January 2025
Exit Polls Aur Urban Apathy | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
CEC Rajiv Kumar ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि एग्जिट पोल अक्षर misleading होते हैं, और इन पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. मीडिया चैनल अक्सर एग्जिट पोल के फिगर्स को हाईलाइट करते हैं जो अक्सर एक्यूरेट नहीं होते हैं. अर्बन वॉटर की को टर्न आउट पर भी राजीव कुमार की चिंता व्यक्त की है. मार्च जैसे अर्बन डोमिनेटेड राज्य में वोटर टर्नआउट काफी कम देखा गया है. कोलाबा जैसे एरिया में सिर्फ 40% वोटिंग ही हुई थी. यह अर्बन एरियाज की वोटिंग कम होने का बड़ा उदाहरण है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग परसेंटेज काफी ज्यादा है.
EVM Aur Security Arrangements
इलेक्शन कमीशन ने अपनी पूरी तैयारी की है.,EVMs (Electronic Voting Machines) को लेकर भी कुछ कंप्लेंट्स आए हैं, जिनके जवाब दिए जा रहे हैं. EVMs का मल्टीलेयर सिक्योरिटी सिस्टम होता है, और इन मशीन को वोटिंग के दिन से पहले टेस्ट किया जाता है. हर स्टेज पर पॉलीटिकल पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं.
सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स में 24/7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग, नेशनल हाईवे और रियल रास्ते पर सेट नजर, और ड्रग्स दारू और कैश फ्लो के ऊपर भी नक़ल कसने के लिए कड़ी छापामारी होती है. m हेलीकॉप्टर और ड्रोन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर भी नजर रखी जाएगी. इस बार का इलेक्शन पारदर्शक और फेयरनेस का एक मिसाल बनने के लिए इलेक्शन कमिशन की पूरी तैयारी में है.
Voter Awareness Campaigns
इलेक्शन कमीशन ने वोटर को अवेयरनेस बढ़ाने के लिए कई स्टेप्स उठाया है. वोटर हेल्पलाइन अप के माध्यम से वाटर अपने polling बूथ की लोकेशन जान सकते हैं. इसके अलावा, सी vigil aap भी है. इलेक्शन कमीशन का वादा है कि 90 मिनट के अंदर एक्शन लिया जाएगा.
Bypolls Aur Special Elections | Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024
इस इलेक्शन सीजन में कई जगह पर byPoll भी हो रहे हैं. वायनाड लोक सभा सीट और केदारनाथ असेंबली सीट (उत्तराखंड) के लिए भी इलेक्शन होंगे. नांदेड लोकसभा सीट (Maharashtra) का बाइपोलर भी 13 नवंबर को होगा. टोटल 48 असेंबली और दो पार्लियामेंटरी कांस्टीट्यूशंस मे bypoll लार के लिए शेड्यूल किया है.
Maharashtra Aur Jharkhand Chunav 2024 के भाव पॉलिटिकल इवेंट होने वाले है, और यह चुनाव न सिर्फ इन दोनों राज्यों केलिए, बल्कि देश की ओवरऑल पॉलिटिकल डायनामिक को बदलने वाले सबूत होंगे. चाहे महाराष्ट्र का आर्थिक पावर हाउस हो या झारखंड का रिसोर्स रिच राज्य, दोनों राज्यों के इलेक्शन पर नेशनल मीडिया और पॉलीटिकल पार्टी की नजर बनी रहेगी.
अंत में इतना ही कहेंगे इस बार की इलेक्शन में पॉलिटिकल पार्टी और Voters दोनों को अपने रोल को निभाने का एक गोल्डन मौका मिलेगा. तो आइए, अपने वोट का इस्तेमाल करके देश के भविष्य को बेहतर बनाएं!
Trending Keywords:
- Maharashtra Election 2024
- Jharkhand Election 2024
- Assembly Election Results
- Exit Polls 2024
- EVM Security
- Urban Voter Turnout
- Bypolls 2024
- Election Commission India
और पढ़े !
हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.
Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏
हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.