Haryana Assembly Election 2024 Jaat Paat ka Khel !!!

Haryana Assembly Election 2024: Jaat-Dalit-Yadav-Brahmin Vote Ka Khel

Haryana Assembly Election 2024  का रिजल्ट एक बार फिर से सबको सरप्राइज कर गया है. जहां कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर देखनी को मिली, वहीं दूसरे राजनीतिक दलों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि किन जातियों ने बीजेपी को सपोर्ट करके तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनवाई है? इस पोस्ट में हम CSDS-Lokniti के कर वे उत्तर के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि कौन से समुदाय का बीजेपी की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा है.

Haryana Mein Jatiyon Ki Raajneeti: Ek Nazar 

हरियाणा की जनसंख्या में काफी प्रतिशत जातियों का समावेश है. बिरादरी जात यहां की सबसे बड़े वोट बैंक का हिस्सा भी है, जो टोटल वोट का 25% हैं. इसके अलावा, दलित (२१%), पंजाबी खत्री 8%, ब्राम्हण 7.5%, और अन्य सवर्ण जातियां भी महत्वपूर्ण योगदान देती है. पर सवाल यह उठता है कि किन जातियों में बीजेपी और कांग्रेस को कितना सपोर्ट दिया.

Zakir Naik Controversy 2024

Haryana Ki Jatiyon Ki Jansankhya:

Samuday Jansankhya (% mein)
Jaat 25%
Dalit 21%
Punjabi 8%
Brahmin 7.5%
Aheer (Yadav) 5.14%
Vaishya 5%
Rajput 3.4%
Saini 2.9%
Muslim 3.8%

CSDS-Lokniti Survey 2024: Kin Jatiyon Ne Kisko Diya Vote?

Haryana Election 2024 के नतीजे के बाद CSDS-Lokniti ने सर्वे के जरिए यह पता लगाया कि किस जाति बिरादरी ने किस पार्टी को सपोर्ट किया. यहां एक टेबल के माध्यम से हम भी देख सकते हैं.

Jati Congress BJP INLD-BSP Anya
Brahmin 31% 51% 2% 16%
Punjabi Khatri 18% 68% 4% 10%
Jaat 53% 28% 6% 13%
Anya Savarn Jatiyan 22% 59% 4% 15%
Gujjar 44% 37% 5% 14%
Yadav 25% 62% 2% 11%
Jatav 50% 35% 6% 9%
Muslim 59% 7% 3% 31%
Sikh 47% 21% 17% 15%

BJP Ki की जीत में किसका योगदान ज्यादा?

CSDS की डाटा से यह बात साफ हो जाती है कि बीजेपी को सबसे ज्यादा सपोर्ट पंजाबी खत्री, यादव और ग्रामीण समझदारी ने करने की कोशिश की है. अन्य स्वर्ण जातियों ने भी कांग्रेस से मुकाबले लगभग 2.5 गुना ज्यादा वोट बीजेपी को दिया. वही, जाट समुदाय का सपोर्ट बीजेपी को कम, और कांग्रेस को ज्यादा मिला, लेकिन फिर भी भाजपा अपने कदम जमाने में सफल रही.

यादव समुदाय का योगदान खास तौर से अहम रहा, जो हरियाणा की अहिरवार एरिया में आसान जीत के रूप में देखने को मिला. अहिरवार की 11 सीटों में बीजेपी ने 10 सीटें जीती है. इसके अलावा, दलित समुदाय के जाटव छोड़कर अन्य शेड्यूल कास्ट में भी बीजेपी को ज्यादा वोट दिया है.

Free Online जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Congress को मिला जाटव और मुस्लिम समुदाय का सपोर्ट !  

कांग्रेस का सपोर्ट बेस जाट, जाटव और मुस्लिम वोट बैंक पर आधारित रहा. कांग्रेस को लगभग एक तरफ सपोर्ट दिया है, वही सिख समुदाय की ज्यादा वोट्स भी कांग्रेस के फेवर में गए हैं.

Haryana की राजनीति में बाकी दल का क्या हुआ?

इस बार का इलेक्शन कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्करका था, जिसमें दूसरे राजनीतिक दल जैसे INLD, BSP, और JJP को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. हरियाणा की 90 सीटों में से 85 सीटें  इन दोनों दलों के पास चली गई, जबकि INLD को सिर्फ दो सीटें मिली और 3 निर्दली विधायकों के पास में है.

बीजेपी की जीत के बाद Nayab Singh Saini तीसरी बार हरियाणा की CM बनने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकुला में होगा. दिल्ली में इसको लेकर मीटिंग्स का सिलसिला जारी है, जहां सैनी लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, और दूसरे बड़े नेताओं से मिल रहें है. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि नए मंत्रिमंडल में OBC, Jaat, Dalit, और सवर्ण समाज का संतुलन बनाए रखा जाए.

 अंत में इतना ही कहेंगे, Haryana Election 2024 का नतीजा राजनीतिक हवाओं में बिल्कुल विपरीत रहा है. BJP कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपना परचम फिर से कायम किया है, जिसमें खासतौर पर यादव, ब्राह्मण, और पंजाबी खत्री समुदाय का काफी योगदान रहा. कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है, जो बदलता राजनीतिक तौर तरीकों में अपना कदम जमाने के लिए फिर से स्ट्रेटजी बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा.

Trending Keywords: Haryana election result 2024, Haryana caste votes, BJP vote bank Haryana, Congress ka har Haryana, Haryana election survey 2024, Nayab Singh Saini CM, Haryana Jaat vote analysis, Haryana caste demographics

हमारी ‘सोशल ओपिनियन हिंदी’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब करें.

Subscribe करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏

हमारी social कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

image

और पढ़े. 

Leave a comment