Deadpool & Wolverine Ending Explained in Hindi

So, फाइनली Deadpool & Wolverine का मूवी रिलीज हुआ है, और ये ऐसे ऐसे मूवमेंट्स है, यहाँ पर भरा हुआ है | ऐसे ऐसे यहाँ पर क्या मिस्स है, जिसकी हम डिटेल में किसी और ब्लॉग में बात करेंगे आज हम Deadpool & Wolverine के मूवी खत्म कैसे होती है इस टॉपिक पर बात करने वाले हैं| प्लीज़ blog पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें| जो आपको डीटेल इन्फॉर्मेशन दे कर जाएगी|

Deadpool & Wolverine Ending Explained

डेड पूल और वॉल्वरिन के मूवी खत्म कैसे होती है? | Deadpool & Wolverine Ending Explained in Hindi

हमेशा मार्वल मूवीज़ में जो होता है, वही Deadpool & Wolverine मूवी में भी हुआ है | एक अच्छा और एक बुरे के बीच में बैटल हुआ है | जहाँ पर जो कंट्रोल करना चाहते है वो है मैक MacGuffin डिवाइस को जो टाइम रिपर के नाम से भी जाना जाता है| इस केस में deadpool aur Wolverine, Cassandra Nova को TVA के टाइम रिपर मशीन को कंट्रोल करने से रोकने की कोशिश करते हैं| Cassandra Nova का कैरेक्टर Emma Corrin’s ने प्ले किया है | जो हर एक Multiverse ब्रांच को डिस्ट्रॉय करना चाहती है, और सबको Void से ही कंट्रोल करना चाहती है| यानी कि वो वाइड में सुप्रीम बनना चाहती है| इसी में ही हमारे दो हीरो Deadpool aur Wolverine कॉप से लड़ते हुए टीवीएस में घुसते हैं, और सीखते हैं की टाइम रिपर को रोकने का सिर्फ एक ही तरीका है | किसी को मशीन के पावर बढ़ानेवाले तकनीक को एक साथ जुड़ना होगा| जहाँ पर wolverine खुद अपना सैक्रिफ़ाइस देने के लिए तैयार होता है| लेकिन deadpool बीच में आकर उसे wolverine को रोकने के लिए खुद को उसकी जगह पर रख देता है और गेट बंद कर देता है| आखिर में डेडपूल खुद उस wires को एक करने की कोशिश करता है| बट उसका हाथ दूसरे कंपोनेंट के पास नहीं पहुंचता तब तक wolverine वो गेट तोड़कर अंदर आ जाता है, और दोनों सैक्रिफ़ाइस के लिए रेडी होते हैं| अब wolverine deadpool का हाथ पकड़ता है, और टाइम रिपर मशीन को खुद कंट्रोल लेने में दोनों भी मदद करते हैं| इससे पृथ्वी10,005 जो वॉल्वरिन की वजह से खत्म हुआ था, अब revive होने में, और फिर से उस world को पुनर्निर्माण करने में सक्षम होता है | और वहाँ से ही पृथ्वी 10,005 तैयार होती है| इसी के साथ कई सारे Multiverse भी Revive होते हैं|

Deadpool & Wolverine इस मूवी का मल्टीवर्स सागा पर क्या इफेक्ट होगा ?

इस मूवी को देखकर मुझे काफी आश्चर्य हुआ| ये मूवी मल्टी वर्ष के कॉन्सेप्ट में और भी बहुत अच्छे तरीके से इन्वॉल्व होकर डीप इन्फॉर्मेशन देने में कामयाब होती है| फिर भी मल्टी पर सागा पर कोई भी ऐसा खास इफेक्ट नहीं डालती| दोस्तों ये एक सिर्फ सेल्फ कन्टेनमेंट मूवी है जहाँ पर डेडपूल के जॉब इंटरव्यू के अलावा एमसीयू में प्रॉपर का एक भी सीन दिखाई नहीं देता|

यहाँ पर Deadpool & Wolverine के डायरेक्टर Shawn Levy कहते हैं|

हमने इंटरनेशनल्ली इस मूवी को मार्वल में commercially सेट अप करने की कोशिश नहीं की है | इसीलिए हम किसी भी MCU के phase का पार्ट नहीं है|

लेकिन ये कैरेक्टर फ्यूचर में देख सकते हैं, जैसे डेडपूल 4 या एक्स फोर्स असेंबल मूवी में ये दिख सकते हैं दोस्तों इस मूवी के रूमर्स ये भी है एवेंजर फाइव (Avengers: The Kang Dynasty) को री राइट करके Avenger V/s X-Men मूवी बनाया जा रहा है|

हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.

सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe

🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏

हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Whatsapp group Join

Deadpool & Wolverine: Easter Eggs Secrets and Shocking Returns

 

1 thought on “Deadpool & Wolverine Ending Explained in Hindi”

Leave a comment