Join Now | अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट ! | DPIIT Internship Scheme

DPIIT Internship Scheme

ये योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो अंडर ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कर रहे हैं |

इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए ताकि आपको इसका फायदा हो सके|

https://social-opinion.com/dpiit-internship-scheme/

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री ऐंड इंटरनल ट्रेड (DPIT), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने इंटर्नशिप योजना 2030 में लॉन्च की है जो विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन मौका है| यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो अंडर ग्रैजुएट स्लैश पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कर रहे हैं येह रिसर्च मैं बेहतरीन बुद्धिमत्ता है जिनको यूनिवर्सिटी या इन्स्टिट्यूशन मैं प्रविष्ट है| इस योजना का फायदा ये है वो विद्यार्थी चाहें भारत में हो या फिर भारत के बाहर क्यों ना हो इसके लिए वो पात्र हैं|

इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य | DPIIT Internship Scheme

इस योजना का उद्देश्य है विद्यार्थियों को और ज्यादा फायदा पहुंचाना ताकि वो सरकार क्या काम करने का तरीका समझ सके और DPIIT के चलाए जा रहे हैं इस योजना को समझ सके|

अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट | DPIIT Internship Scheme

DPIIT : के ऑनलाइन पोर्टल से हर साल 1 मार्च से 30 अप्रैल ओर 1 सप्टेंबर से 31 अक्टूबर तक पोर्टल ओपन रहता है जहाँ पर आपका अर्जी DPIIT टीम को मिलेंगे|

  • मार्चअप्रैल के अर्ज़ी : इस समय में पहुंचे वे अर्जी को जून ऑगस्ट की इन्टर्नशिप के लिए समाविष्ट किया जाता है| मार्च अप्रैल के समय में जो विद्यार्थी ने आर जी की थी| उनका इन्फॉर्मेशन अगस्त महीने के आखिर तक DPIIT सर्वर से निकाला जाता है|
  • सप्टेंबरअक्टूबर के अर्जी: इस समय में पहुंचे हुए अर्जी को जून-अगस्त में इन्टर्नशिप के लिए समाविष्ट किया जाता है| मार्च अप्रैल के समय में विद्यार्थियों का अर्जी किया हुआ, डेटा सर्वर से जनवरी महीने के आखिर तक निकाला जाता है |
इंटर्नशिप का कालावधि | DPIIT Internship Scheme

विद्यार्थियों को अपने रिक्वायरमेंट की हिसाब से एक महीने, दो महीने या तीन महीने का इंटर्नशिप कालावधि सेलेक्ट कर सकते हैं| अर्ज़ी में सिर्फ ऑनलाइन मोड के द्वारा ही एक्सेप्ट किया जाता है|

पात्रता का क्राइटीरिया

अर्जदार जो ग्रैजुएशन/पोस्ट ग्रैजुएशन/ रिसर्च कर रहे हैं, शिक्षण के लिए पात्र हैं, वो अप्लाई कर सकते हैं|

  1. इंजीनियर
  2. मैनेजमेंट
  3. लॉ/ कायदा विषयक
  4. इकोनॉमिक्स
  5. फाइनेन्स
  6. कंप्यूटर्स
  7. लाइब्रेरी मैनेजमेंट

नोट : दूसरे शिक्षण के लिए विद्यार्थियों को भी केस टु केस बेसिस पर समाविष्ट किया जा सकता है |

इंटर्नशिप का कालावधि और सर्टिफिकेशन | DPIIT Internship Scheme

इंटर्नशिप कलावती न्यूनतम एक महीना और ज्यादा से ज्यादा तीन महीने का होगा| जहाँ पर इन्टर्नशिप पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी को अनुभव सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो विद्यार्थी इंटर्नशिप समय पूर्णा नहीं करेंगे उन्हें ना तो सर्टिफिकेट मिलेगा और ना ही स्टाइपेन्ड!

कितने विद्यार्थियों को इन्टर्नशिप दी जा सकती है ? | DPIIT Internship Scheme

एक समय पर ज़्यादा से ज़्यादा 20 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया जा सकता है|

स्टाइपेन्ड कितना मिलेगा ? | DPIIT Internship Scheme

विद्यार्थी जो इंटर्न बन चुका है उसे हर महीने के ₹10,000 स्टाइपेन्ड दिया जायेगा|

सेलेक्शन प्रोसेसर और बाकी जांच कैसी होगी? | DPIIT Internship Scheme
  1. सारी ऑनलाइन अर्जियों को डिपार्टमेंट के डिविजन में एकत्र किया जाएगा|
  2. सेक्शन या डिवीज़न के हिसाब से अपने विद्यार्थियों की रिक्वायरमेंट को डिवीज़न को भेजा जाएगा|
  3. जब किसी डिवीज़न/सेक्शन से इंटर्न की मांग आती है तो मौजूदा अर्जी ओके डेटा से उन्हें विद्यार्थियों को प्रोवाइड किया जाता है|
  4. उस डिवीज़न/सेक्शन को ट्रांसपैरेंट तरीके से प्रोसीज़र फॉलो करके स्टूडेंट को इन्टर्न बनाया जाएगा ओर विद्यार्थी को सेलेक्ट करने के लिए विंग हेड (AS/JS/DDG) का अप्रूवल देता है|
  5. स्टीफन पेमेंट का प्रोसेसेस इंटर्नशिप के समय पूर्ण होने के बाद G सेक्शन द्वारा प्रोसेस के लिए डाला जाएगा| इसके लिए इन्टर्न को उसे दिया हुआ काम पूर्ण हुआ है उसका सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा|
  6. डिविजनल हेड देख कर सुनिश्चित करेंगे की, विद्यार्थी/ इंटर्न काम पूरा किया है या नहीं |
  7. इंटर्न्स को अपने असाइनमेंट के आखिर में अपने लर्निंग एक्सपीरियंस के बारे में एक रिपोर्ट सबमिट करना होगा|
  8. अटेन्डेन्स रिकॉर्ड की अनुसार काम में सुपरविज़न का डिटेल और यदि गड़बड़ी आती है तो उसका रिपोर्ट, और इंटर्न ने पी डेटा ऐक्सेस का पूरे जिम्मेदारी डिविजनल हेड का होता है|

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Mein ₹2000 Ki Kisht Kaise Dekhe ?

क्या सच में ये इंटर्नशिप करनी चाहिए? | DPIIT Internship Scheme

DPIIT इंटर्नशिप योजना 2023 विद्यार्थी को गवर्नमेंट की तरफ से अपने अमूल्य अनुभव और प्रैक्टिकल नॉलेज प्रोवाइड करती है ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है| अपने ऐकडेमिक साल में अपना ज्ञान, प्रैक्टिकल नॉलेज लेना चाहते हैं उनके लिए, ऐप्लिकेशन की खिड़की खुली रहेंगी तो,  इंट्रेस्टेड विद्यार्थियों को अपना एप्लीकेशन समय के अंदर सबमिट करना चाहिए|

Apply Now | DPIIT Internship Scheme

DPIIT इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए DPIIT ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल को विजिट करें और अपना अर्जी भरे इंटर्नशिप योजना की डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें और अपना पात्रता को चेक करें|

ये इंटर्नशिप प्रोग्राम आपको बेहतरीन लर्निंग अनुभव और अपने करियर को एडवांसमेंट का एक मौका देगा तो देर किस बात के नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए मदद करें|

DPIIT internship scheme

Click Here to Apply

हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.

सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe

🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏

हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Whatsapp group Join

क्या सच में 1,00,00,000 युवा के लिए इंटर्नशिप? | Prime Minister Internship Program

2 thoughts on “Join Now | अर्ज़ी करने का समय और स्लॉट ! | DPIIT Internship Scheme”

Leave a comment