क्या सच में 1,00,00,000 युवा के लिए इंटर्नशिप? | Prime Minister Internship Program

आज के नौजवानों जवानों के लिए सुनहरा मौका टॉप कंपनीज में इंटर्नशिप की योजना

क्या सच में 1,00,00,000 युवा के लिए इंटर्नशिप? | Prime Minister Internship Program

क्या सच में 1,00,00,000 युवा के लिए इंटर्नशिप? | Prime Minister Internship Program

Internship in Top Companies: Golden Opportunity for Youth

भारत में कई सारे टॉप कंपनी अगले पांच सालों में 1 Crore युवा को स्किल फुल बनाने में अपना योगदान देने वाली है ये एक सुनहरा मौका उन नौजवानों के लिए है जो अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते हैं | तो चलिए इस सरकारी स्कीम के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं|

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम : इस स्कीम के अंदर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया गया है जो इन 12 महीने का होगा और हर महीने ₹5000 का स्टाइपेंड भी मिलेगा| ये इंटर्नशिप प्रोग्राम उन लोगों के लिए है, जो ना ही नौकरी कर रहे हैं और ना ही पूरा टाइम पढ़ाई में व्यस्त हैं | इस योजना के अंतर्गत 21 साल से 24 साल के नौजवानों को स्वीकृत किया जाएगा| Prime Minister Internship Program

फाइनेंशियल स्ट्रक्चर | Prime Minister Internship Program

गवर्नमेंट के योजना अंतर्गत फाइनेंशियल कॉस्ट स्ट्रक्चर :

सरकार का योगदान : हर महीने ₹5000 का स्टाइपेंड जिसमें सरकार का योगदान ₹54,000 हर साल के लिए होगा | इसी के साथ साथ ₹6000 का अनुदान भी परिस्थिति के हिसाब से दिया जाएगा|

कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन : कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के तहत ₹6000 का महीने का अलाउंस दिया जायेगा | साथ ही साथ ट्रेनिंग की कॉस्ट और ऐड्मिनिस्ट्रेटिव खर्चे भी कंपनी को करना होगा | कंपनी के ये ऐड्मिनिस्ट्रेटिव एक्स्पेंसेस कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के रूप में माने जा सकते हैं|

पार्टिसिपेशन और अर्जी की प्रक्रिया : | Prime Minister Internship Program

अलग अलग कंपनियों के भाग लेने की उनके हिसाब से होगी| अर्जुन धारकों ऑनलाइन पोर्टल मैं से अप्लाई करेंगे| कंपनी इन लिस्ट में से लोगो के स्किल के हिसाब से और रोजगार क्षमता कम होंगी वहाँ पर ज्यादा ज़ोर होगा |

पात्रता और अपात्रता :

पात्र कैंडिडेट :

उम्र 21 से 24 साल.
रिक्वायरमेंट नौकरी नहीं है और फुल टाइम पढ़ाई में व्यस्त नहीं है |

 

अपात्र कैंडिडेट :

शिक्षण IIT, IIM, IISER, CA, CMA.
फैमिली फैमिली मेंबर में इनकम टैक्स भरते हैं |

फैमिली मेंबर सरकारी नौकरी में है |

 

इंटर्नशिप स्ट्रक्चर | Prime Minister Internship Program

कंपनी के अपेक्षा है की वो इन टर्म्स सच में क्या हुआ काम का अनुभव प्रोवाइड करे | जिसमें कम से कम आधा टाइम सच में काम के वातावरण में होना चाहिए, ना कि क्लास रूम में !

अगर कंपनी डाइरेक्टली ये नहीं कर सकती, तो वो अलग अलग कंपनियों से टाइप कर सकती है|

  • अपने अगले और पिछले सप्लाई चेन में से कम्पनीज़ के साथ में. (सप्लायर्स या कस्टमर्स)
  • अपने ग्रुप किसी और कंपनी इन्स्टिट्यूशन्स के साथ भी टाई अप कर सकती है|
राज्य सरकार के साथ कॉर्डिनेशन | Prime Minister Internship Program

यह योजना राज्य सरकार की पहल के साथ को-ऑर्डिनेट की जाएगी जहाँ पर ऐप्लिकेबल होगा| ये योजना के पहले सत्र का समय 2 साल का होगा, इसी के साथ ही साथ 3 साल के लिए आगे भी रहेगा|

बेरोजगारी का सत्य स्थिति | Prime Minister Internship Program

यह इन्टर्नशिप योजना नौ जनों के लिए एक बड़ी सुनहरा मौका है जो ना सिर्फ उनकी कौशलपूर्ण करने में मदद करेगा बल्कि उनके कैरिअर को नए मार्ग को दिखाने की कोशिश भी करेगा| सरकार और कंपनी के एकत्रित योगदान से ये इनीशिएटिव नौजवानों को प्रैक्टिकल अनुभव देने में सफल होगा| इस योजना के आने वाले दस्तावेज़ अपडेट हो सकते हैं| पर इसका मेन लक्ष्य हमेशा नौजवानों को एक नई दिशा देना ही होगा|

2024 बजट को पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|

Click Here

 

हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.

सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe

🙏 इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏

हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Whatsapp group Join

Tata Curvv EV टाटा की कार की फैन्स के लिए और एक नई खुशखबरी !

 

1 thought on “क्या सच में 1,00,00,000 युवा के लिए इंटर्नशिप? | Prime Minister Internship Program”

Leave a comment