हैलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको Pushpa 2 इस फ़िल्म टीजर के के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आज हम बात करने वाले हैं बहुत ही जबरदस्त फ़िल्म Pushpa 2 के बारे में.
17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज़ ये फ़िल्में अल्लु अर्जुन हमारे स्टाइलिश स्टार ने बहुत ही बखूबी से अपना कैरेक्टर निभाया था और इसके चलते बहुत ही अच्छे डायलॉग भी प्रसिद्ध हुए थे जिसमें मैं झुकूंगा नहीं साला और पुष्पराज भी इसमें डायलॉग शामिल हैं इसकी स्टार कास्ट यदि देखी जाए तो उसमें अर्जुन ने पुष्पराज फहद फ़सील ने एसपी भंवर सिंह शेखावत जो आइपीएस थे उसका कैरेक्टर निभाया था रश्मिका मर्दाना श्री वल्ली बनी थी जो पुष्पा की बीवी थी उसके बाद जगदीश प्रताप भंडारी जो केशव एक मुंडेल थे सुनील ने मंगलम श्रीणु का भी कैरेक्टर प्ले किया था. अजय बनते हैं मोहन राजू जो अपने छोटे सौतेले भाई पुष्पा को मानने से मना कर देते हैं.
अब आता है हाल ही में पुष्पा टू द रूल ये मूवी का टीजर जो 4 अप्रैल 2024 को रिलीज हुआ, जो हमारे पुष्पा फ़िल्म का सिक्वल की जिसमें स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने काम किया है, पुष्पा क्या जबरदस्त पुष्पा मूवी में डायलॉग थे, “मैं झुकूंगा नहीं साला !” इस बार इसी का ही जलवा लेकर पुष्पा 2 द रूल इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज हुआ है. मैं “झुकूंगा नहीं साला” ये जो डाइअलॉग फेमस हुआ है हमारे हिंदी मैं डबिंग किया है श्रेय स्थल पर जीने उन्होंने बहुत ही बढ़िया तरीके से वॉइस एक्टिंग डेबी यहाँ पर पुष्पा फ़िल्म में की गयी है.
Pushpa 2 फ़िल्म का बजट कितना है ? | Pushpa 2 information budget and collection in hindi
2021 में रिलीज हुए पुष्पा मूवी का बजट 200 से 250 करोड़ बताया जाता है, लेकिन इस बार 15 अगस्त 2024 में रिलीज होने वाली मूवी का बजट आर आर आर जैसे मूवी से कंपेर किया जाता है, यानी की कुल मिलाकर पुष्पा टू मूवी का बजट 500 करोड़ के आसपास रहने वाला है.
Pushpa 2 Detailed Breakdown विडीओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Pushpa 2 फ़िल्म की धमाकेदार वापसी :
अल्लु अर्जुन वापस आ गए हैं Flameboy पुष्पा के रूप में, और टीजर से ये पता चलता है कि वो पहले से भी ज्यादा Ruthless और Powerful है. Teaser के ऐक्शन सिक्वेंस इंटेंस स्टार कास्टिंग और सिग्नेचर स्वैग से भरा हुआ “Pushpa भाऊ” अब वायरल सेनसेशन बने हुए हैं.
Pushpa 2 फ़िल्म की कहानी की एक अलग ही झलक :
दोस्तों इस रिलीज हुए teaser मैं ज्यादा प्लॉट स्टोरी रिवेल नहीं नहीं होता है लेकिन ये तो पक्का है की पुष्पा के डोमिनेंस बढ़ाने के तरफ इसका इशारा है. रिज़र्व में उनकी कंट्रोलर शिप देखकर नए चैलेंजेस फेस करने और राजनीति में प्रवेश करने का एक अलग ही टीज़र में नजारा देखने के लिए मिला है.
Stylish Visuals :
Pushpa 2 फ़िल्म के डायरेक्टर की यदि बात करें तो उन्होंने पहले इसका प्रीक्वेल डायरेक्ट किया है वो है सुकुमार ये अपने यूनीक विज़ुअल स्टाइल के लिए फेमस हैं और ये टीचर भी उसी बात का सबूत है अब बड़ा ग्राउंड शेड और वाइब्रेंट कलर के साथ आप ऐसी लार्जर दैन लाइफ फील्ड की उम्मीद कर सकते हैं. इन्होंने इससे पहले Arya, Jagadam, Arya 2, 100% Love, Nenokkadine, Nannaku Prematho, Rangasthalam, Pushpa: The Rise और इस बार Pushpa 2: The Rule फिल्म्स डायरेक्ट की है. इस बार आपकी नजरें इस मूवी के स्क्रीन से नहीं हटेगी.
म्यूजिक का जादू :
देवी श्री प्रसाद के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो वो पहले से ही धूम मचा रहे हैं और टीचर ने तो बस एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है, यह ऐक्शन के साथ शिमला इसलिए ब्लेड होता है और आगे हम आने वाले शौकीन साउंडट्रैक की तरफ इशारा करता है.
देवाने हुए फैन्स:
पुष्पा और अलु अर्जुन की बात करें तो उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इस टीचर ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है फैन्स हर फ्रेम को ऐनालाइज करके उनके था इरीज़ बना रहे है जस्ट लाइक marvel मूवीज़. और सभी फैन्स को फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.
सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
हमारी तरफ से आपके कुछ और अहम सवाल !
जो Pushpa 2: The Rule का रिलीज हुआ टीजर में सिर्फ स्टाइल के बारे में बात की गई है और विजुअल्स दिखाए इसमें किसी भी तरीके से स्टोरी डिटेल्स दिखाने की कोशिश नहीं करी है. यदि विलेन फहाद फासिल की बात करें तो उनके कैरेक्टर के फ्यूचर को लेकर कोई भी सवाल अभी बिना जवाब के बाकी रहा है. कुल मिलाकर ये मूवी आपके लिए रोमांचक होने वाली है जो पहले फ़िल्म के जादू से और आपको ज़्यादा मज़ा देगा. तू इस पोस्ट में सिर्फ आपके लिए इतना ही ऐसे ही मजेदार इन्फॉर्मेशन पढ़ने के लिए हमें आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.
हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Never Miss this post
1 thought on “Pushpa 2 : The Rule Detailed Breakdown in Hindi”