operation valentine Review | Best Ott Platform

इस पोस्ट में हम आपको ऑपरेशन वैलेन्टाइन ( operation valentine ) इस मूवी के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

operation valentine

operation valentine movie Review | Ott

1 मार्च 2024 में रिलीज होने वाली operation valentine इस मूवी का ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म, जो बेस हुई थी 2019 के #पुलवामा टेररिस्ट अटैक के हिसाब से इन्स्पाइअर्ड होके 2019 में इंडियन एयरफोर्स ने शक्ति प्रताप सिंह हाडा जी के ऊपर बेस है, और Sony Pictures ने प्रोड्यूस किया है. नन्दकुमार अभी नहीं और Gos Bless Entertainment ने प्रोडक्शन किया है. डायरेक्ट की थी बात करें तो संदीप मुद्दा ने इसमें अपना योगदान दिया है.  operation valentine ये मूवी तेलुगु में फिल्माई गई थी और इसका डब वर्जन हिंदी में भी बनाया गया. इस फ़िल्म में आपको वरुण तेज मानुषी छिल्लर नवदीप एंड मीर सरवर प्रमुख किरदार में दिखाई देंगे. यदि हिंदी में डेब्यूट की बात करें तो तेज ने हिंदी फ़िल्म में डेब्यू किया है और मानुषी छिल्लर ने तेलुगू फ़िल्म में डेब्यू किया है. ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड 1 मार्च 2024 को मिक्स रिव्यु के साथ ऑडियंस को दिखाई गई और थिएटर्स में रिलीज भी की गई. इस फ़िल्म में हमें भारतीय वायुसेना और उनके महत्वाकांक्षा को सलाम करने के लिए यह फ़िल्म सज्जा रहती है ये फ़िल्म पुलवामा हमले और उसके बाद हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक से इंस्पायर की गई है फ़िल्म में बहादुरी और उनके कुर्बानियों को दिखाने की कोशिश करती है लेकिन ऑपरेशन वैलेन्टाइन एक आपके लिए फ़िल्म समाप्त होते हुए एक मीठा दर्द भी देती है.

देशभक्ति पर खरी उतरी operation valentine फ़िल्म.

इस फ़िल्म को देखकर सभी भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाएगा यदि ये फ़िल्म आप देख लेते हो तो वायुसेना के पायलटों को और उनकी हिम्मत की शानदार तरीके से दिखाया गया है साथ ही कुछ बेहतरीन हवाई एरिअल पिक्चर्स सीन्स भी दिखाए गए हैं. वरुण तेज और अन्य कलाकारों का एक्टिंग भी काफी हद तक सही है जो कहानी में आपको इमोशनल कर देती है.

फिर operation valentine फ़िल्म में कमी क्या है ?

लीड कपल का प्यार अधूरा दिखता है और ये फ़िल्म की कहानी कुछ नया दिखाने का प्रयास भी नहीं करती कुछ इनसे आपको इमोशनली कमजोर दिखते हैं, इसमें जो आतंकी हमला दिखाने की कोशिश करी गई है और उसके हालात को बयां करने की कोशिश करी गयी है उसमें और भी ज्यादा इंप्रेसिव तरीके से सीन्स दिखाए जा सकते थे. जिससे ऑडियंस के साथ कनेक्ट और भी अच्छे तरीके से बन पाता.

operation valentine इस फ़िल्म के बारे में Social-Opinion की राय !

क्रिटिक्स ने ऑपरेशन वैलेंटाइन को लेकर दो ग्रुप में डिवाइड हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों ने यह फ़िल्म अच्छी है ऐसा कहा है जिन्होंने ऐक्शन सीन्स और देशभक्ति की भी तारीफ की है. वहीं दूसरे ग्रुप के लोगों ने कहा है की, फ़िल्म में काफी बेअसर किरदार और कहानी में इमोशन की कमी लगी है जिसमें फ़िल्म की कमियां इस तरीके से उन्होंने बताई है.

operation valentine review विडीओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

हमारी ‘फिल्मी एक्सप्लेन’ यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.

सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंSubscribe

तो क्या आपको ये ‘ operation valentine ‘ फ़िल्म देखना चाहिए ?

दोस्तों अगर आप एक दमदार ऐक्शन फ़िल्म के शौकीन हैं तो जरूर ये फ़िल्म आपको देखनी चाहिए जो भारत के नौजवानों नौजवानों की वीरता भी दिखाने की कोशिश करती है, बिल्कुल इसमें कोई भी शक नहीं है की आप operation valentine देखने के लिए तैयार हो सकते हैं जो आपको Amazon Prime Ott प्लेटफॉर्म पे भी देखने के लिए मिल सकती है. लेकिन अगर आप डीप स्टोरी और कैरेक्टर वाली फ़िल्म ढूंढ रहे हैं तो ये फ़िल्म आपको निराश कर सकती है. तो इस पोस्ट में हमने ऑपरेशन वैलेंटाइन इस फ़िल्म का रिव्यु भी देखा अगर आपको ये रिव्यु पसंद आता है तो आप इस पोस्ट के कमेंट में भी लिख सकते हैं अरे मेरा आपको इसी तरीके के फ़िल्म रिव्यु चाहिए तो आप हमें इस कमेंट बॉक्स में भी बता सकते हैं.

हमारी कम्युनिटी को जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Whatsapp group Join

तो मिलते है ऐसे ही अपडेट भरी मूवी पोस्ट में कब तक के लिए ‘जय हिंद वंदे मातरम्’.

इस फ़िल्म में दिखाए गए स्टार कास्ट की डिटेल्स
Actor/Actrees Name Post ‘Designation Movie Name ‘Code Name’
Varun Tej Wing Commander Arjun ‘Rudra’ Dev
Manushi Chhillar Wing Commander Aahna ‘Eva’ Gill
Navdeep as Wing Commander Kabir Kabir
Paresh Pahuja Squadron Leader Yash ‘Anvil’ sharma
Ruhani Sharma Squadron Leader Tanya ‘Hammer’
Mir Sarwar Mir Sarwar Kamran
Shataf Figar Air Marshal Rajeev Bakshi
Sampath Raj Air commodore Mayank Mhatre
Vaibhav Tatwawadi Group Captain Aakhtyar “Shaheen” Khan
Ashwath Bhatt Pakistani Army General Ahmed
Ali Reza Ali Reza as Rishi Rishi
Abhinav Gomatam Abhinav Gomatam as Dhruv Dhruv
Anish Kuruvilla Indian Security Advisor
Srikanth Iyengar Indian Military Head
Sameer as Indian Naval Head

 

Tags,

  1. operation valentine,
  2. operation valentine review
  3. Operation Valentine release date
  4. operation Valentine ott , filmyzilla

Never Miss this post

Animal Movie Fame Triptii Dimri Is this the success or something? | Trupti Dimri doubled her acting fees!

1 thought on “operation valentine Review | Best Ott Platform”

Leave a comment